श्रद्धापूर्वक मनाया संत रविदास का जन्म दिवस
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान मे संत शिरोमणि रवि दास का जन्मोत्सव कथा कीर्तन के रूप मे श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ” बेगमपुरा शहर को नाओ, दुख अदोह नहीं तह ठाओ “, प्रधान गुरबक्श सिंह के परिवार द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि भगत रविदास ने अपनी वाणी मे प्रभु के गुण गाये हैँ एवं प्रभु को हमेशा माधो शब्द से पुकारा है, भगत जी की भगती देख कर दुनिया के लोगों ने भगत जी का बहुत सत्कार किया तब भी भगत जी ने अपनी वाणी के द्वारा उस्तत प्रभु को समर्पित की, उन्होंने अपने जीवन मे से जात – पात के भ्रम को तोड़ कर हमें एक प्रभु के साथ मिलाप करने की बात समझाई l
भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द ” कह रविदास परओ तेरी संभा” एवं भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द “साची प्रीत हम तुम सियों जोरी ” का गायन कर संगत को निहाल किया l कार्यक्रम का संचालन सेवा सिंह मठारु मे किया l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजिंदर सिंह राजा सुरजीत सिंह, इंदरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, देविंदर सिंह भसीन, मुकेश जोशी, पुखराज सिंह,विनोद नेगी, आशीष भट्ट आदि उपस्थिति थे l कार्यक्रम के पश्चात संगत ने लंगर प्रसाद छका, कार्यक्रम मे सरकारी गाइड लाइन्स का पालन किया गया l