श्रद्धापूर्वक मनाया गया साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व एवं आषाढ़ महीने की संग्राद
देहरादून।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में सिख सेवक जत्था देहरादून की तरफ से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व, जत्थे के द्वारा पिछले 61 वर्षों से निरंतर संगतो के सहयोग से श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है।आज आषाण के महीने की संगरांद को भी संगतों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व व संग्राद के दिवस को मनाते हुए प्रातः भाई सतवंत सिंह जी हजूरी रागी जत्थे ने आसा की वार का शब्द कीर्तन गायन किया। बावा परिवार की तरफ से रखे हुए श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया। धन धन बेबे नानकी सेवक जत्थे ने “अर्जुन काया पलट का मूरत हरगोविंद सवारी” शबद गायन किया गया। भाई गुरदयाल सिंह हजूरी रागी जत्थे ने “गुरु पूरा जिन सिमरिया सही पहे निहाल” शब्द का गायन किया। ज्ञानी शमशेर सिंह हेड ग्रंथि ने कहा गुरु हरगोबिंद साहिब जी बहुत बड़े जोधा और बहुत बड़े पर उपकारी गुरु हैं। भाई सरबजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा धमावाला ने “जमया पूत भगत गोविंद का” शबद गायन किया रागी भाई कंवरपाल सिंह जी देहरादून वालों ने “राज मैं राज जोग में जोगी” शबद गायन किया। भाई साहब भाई शमशेर सिंह के द्वारा सरबत के भले की अरदास के उपरांत गुरु साहिब जी का हुक्मनामा वह संग्राद का महीना सुना कर संगतों को निहाल किया। प्रोग्राम की समाप्ति पर जत्थे के प्रधान सरदार गुलजार सिंह जी एवं गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन के द्वारा सारी संगतो को गुरु महाराज के गुरु पर्व की बधाई दी गई । मंच का संचालन सरदार सतनाम सिंह जी एवं सरदार दविंद्र सिंह जी भसीन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिख सेवक जत्थे के प्रधान सरदार गुलजार सिंह, सरदार सतनाम सिंह खजांची, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, राजिंदर सिंह राजा, जसपाल सिंह,रमिंदर सिंह, मंजीत सिंह , जगमिंदर सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
————————-