धर्म-संस्कृति

शिव विवाह में झूमे श्रद्धालु

देहरादून। अनारवाला भद्रकाली मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में मंगलवार को शिव विवाह की झांकी में प्रदर्शित की गयी। श्रद्धालु कोई घराती तो कोई बाराती बनकर शिव बारात में जमकर झूमे। इस मौके पर श्रद्धालुआें को कथा रसपान कराते हुए ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने कहा कि परमात्मा की दूरी ही राग द्वेष उत्पन्न करती है। हमारा चित्त नित्य सांसारिक सुख व एेश्वर्य विषयों में भी दौड़ता रहता है, जो हमें अपने परमपिता से अलग कराता है। यही पिता की दूरी हमारे अंतर्मन में दुख, कष्ट, द्वेष व राग उत्पन्न करते हैं।

इस मौके पर नलिन प्रधान, विनोद गुरुंग, विनोद थापा, गोविंद थापा, सतेंद्र गुरुंग, पदम बहादुर थापा, सरस्वती प्रधान, विजय थापा,अरुण गुरुंग, पूर्णिमा प्रधान, सिकंदर, बबली, अंजू, अरुणा, सुमित्रा देवी, दुर्गा देवी, जुगनू थापा, आचार्य पुष्कर कैंथोला, राहुल सती, तरुण सती, दिवाकर भट्ट, संदीप बहुगुणा, कमल रामानुज, सुरेश जोशी, अंकित भट्ट आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *