शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 6 जून से शौर्य महोत्सव
देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 6 जून से 8 जून तक शौर्य महोत्सव का आयोजन चेपड़ो थराली में किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में शौर्य महोत्सव मेला कार्यक्रम संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया प्रधानाचार्य शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो व सेवानिवृत्त कर्नल ईश्वर फर्स्वाण ने बताया कि भवानी दत्त जोशी 5/6 जून 1984 की रात्रि को ऑपरेशन ब्लू स्टार अमृतसर में अपना बलिदान दिया। इनको मरोपरांत 23 मार्च 1985 को शांतिकाल का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। स्थानीय लोगो ने अपने संसाधनों से इनकी स्मृति में चेपड़ो में शहीद मेला प्रारम्भ किया जिसका उद्घाटन ब्रिगेडियर केजी नायर सेंट्रल कमांडिंग ऑफिसर गढ़वाल राइफल लैंसडौन द्वारा किया गया। इनके पैतृक गॉव में बने स्मारक पर आर्मी बैंड की धुन एवम सलामी के साथ सेना अधिकारियों द्वारा रीत चढ़ाई जाती है। स्थानीय लोगो ने अपने संसाधनों से वर्ष 2007 तक इस शहीद मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया। आर्थिक सहायता प्राप्त न होने के कारण यह शहीद मेला 2008 में बंद हो गया। स्थानीय लोगो ने इनके नाम पर शहीद भवानी दत्त स्मारक जूनियर हाइस्कूल की 1988 में स्थापना चेपड़ो में की जो वर्तमान में राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के रूप में इंटर कालेज के रूप में चल रहा है। वर्ष 2023 में स्थानीय कलाकार जो कि दिव्यांग है बीरू जोशी की पहल एवम स्थानीय लोगो एवम जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस शहीद मेले का पुनः आरम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 6 जून 2923 को किया गया। मुख्यमंत्री ने विगत वर्ष इस मेले को स्थानीय जनसमूह की भावनाओ के अनुरूप राजकीय मेला घोषित किया । इस मेले को अभी तक किसी प्रकार की राजकीय सहायता प्राप्त नही हुई है किंतु स्थानीय जनता एवम मेला कमेटी को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इस मेले को इस बार से आर्थिक सहायता अवश्य प्राप्त होगी। मेला कमेटी के अध्यक्ष बीरू जोशी एवम समस्त मेला कमेटी व स्थानीय जनसहयोग से इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री को मेले के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, प्रभारी मंत्री चमोली धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवम स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा इस वर्ष भी मेले में अपनी उपस्थिति देंगे। इस मेले को विगत वर्ष आरम्भ करने में स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा का अतुलनीय योगदान रहा। इस वर्ष भी विधायक का आशीर्वाद मेला कमेटी को मिल रहा है। विगत वर्ष मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों देवी जोशी सदस्य जिलापंचायत, देवेन्द्र सिंह रावत सदस्य क्षेत्र पंचायत , ग्राम प्रधान चेपड़ो दर्शन शाह प्रधानाचार्य शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कालेज चेपड़ो दिगपाल सिंह गड़िया, संगीतकार राजेन्द चैहान सहित सभी स्थानीय लोगो का सहयोग रहा।
इस वर्ष 6 जून से 8 जून तक चलने वाले मेले में आर्मी के बैंड की धुन के साथ आर्मी की सलामी सहित शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाई जाएगी। मेले में वर्तमान व सेवानिवृत्त सैन्य ऑफिसरों के साथ ही शहीद सैनिकों, आजाद हिंद फौज,स्वतंत्रता सेनानियों, विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी , वीर चक्र प्राप्त सैनिकों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है। मेले के मुख्य आकर्षण सभी जनपद स्तरीय विभागों के स्टाल सहित आर्मी बेंड की धुन स्कूली छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम विकास खंड थराली , देवाल व नारायणबगड़ की महिला मंगल दलों के पारंपरिक पोषक में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अतिरिक्त उत्तराखंड के जाने माने कलाकार हेमा नेगी करसी , माया उपाध्यक्ष, सौरभ मैठानी, महिपाल मेहता, मृणाल रतूड़ी, दर्शन फर्स्वाण,गजेंद्र राणा , विवेक नोटियाल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
मेले में उत्तराखंड एवं पिंडर के जाने माने हस्तियों के भी सम्मान किया जाएगा जिसमे पद्मश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री प्रो0 पुरोहित, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत संस्थापक मैती आंदोलन, बलराज नेगी गढ़वाली फ़िल्म अभिनेता, श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी शहीद भवानी दत्त जोशी, प्रो0 मोहन सिंह रावत पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय, नारायण सिंह बिष्ट पदम् पुरुस्कार आदि जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। मेला कार्यक्रम संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया ने देते बताया कि मेले को भव्य व दिव्य रूप से आयोजित करने हेतु मेला अध्यक्ष बीरू जोशी, मेला महासचिव देवेन्द्र सिंह रावत,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, कर्नल ईश्वर फर्स्वाण, दर्शन शाह, सहित समस्त ग्रामवासी एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे है।
—————————-