शिक्षा

छात्रों को सिखाए निवेश के गुर

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में युवा निवेशक जागरूकता वेबिनार सम्पन्न
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में युवा निवेश जागरुकता विषयक ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति कुमारी ने निवेश के महत्व को समझाते हुए विशेषज्ञों का स्वागत किया l अजमेर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  की विशेषज्ञ शकुंतला पारीख ने एक्सचेंज के इतिहास को बताते हुए विद्यार्थियों को निवेश के गुर सिखाए व विद्यार्थियों को पोंगी स्कीम से बचकर रहने को कहा l गुरुग्राम से विशेषज्ञ श्री जफरुद्दीन ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के निवेश साधनों के बारे में जानकारी दी। बताया कि आज के समय में जबकि ब्याज दरें गिरती जा रही हैं उस समय अपने प्रत्याय को किस प्रकार से बढ़ाया जाए l उन्होंने म्यूच्यूअल फंड के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की l कार्यक्रम में छात्रों द्वारा वित्तीय प्रबंधन से जुड़े प्रश्न भी विशेषज्ञों से पूछे गए। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नताशा ने कियाl इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से डॉ मनोज बिष्ट एवं महाविद्यालय से डॉ चंदा टी नौटियाल डॉ रश्मि उनियाल, डॉ सोनिया गंभीर, डॉ सृचना सचदेवा, डॉक्टर सोनी, डॉ शैलजा रावत, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ संजय कुमार  आदि उपस्थित रहे l
————————–
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *