वादे नही कांग्रेस के मजबूत इरादे है गारंटी कार्ड : जोशी
देहरादून । रायपुर विधानसभा के राजीवनगर में कांग्रेस ने जन सम्पर्क कर टिहरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के लिए वोट मांगे । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने स्वच्छ छवि और जोशीले व्यक्तित्व वाले पूर्व विधायक जिन्हे बेस्ट विधायक के ख़िताब से नवाजा गया था जोत सिंह गुनसोला अनुभवी ऊर्जावान व्यक्ति है और शहर के मजदूरों कर्मचारियों की समस्याओ को लेकर संघर्षरत रहते है । कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में आँगनवाड़ी आशा कार्यकर्तियों के वेतन दोगुना,मनरेगा के तहत मजदूरी चार सौ रुपये आयुष्मान के तहत इलाज का खर्चा पांच लाख से पच्चीस लाख रुपये करने तीस लाख सरकारी नौकरियां महिलाओ को एक लाख रुपये सालाना एवं पचास प्रतिशत आरक्षण अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागु कर युवाओं का सेना भरती में मान सम्मान बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये मजबूत इरादे है । राजीव नगर वार्ड के पार्षद महेंद्र रावत बब्बी ने कहा कि लगातार जनसम्पर्क एवं जनसंवाद से राजीवनगर वार्ड से कांग्रेस काफी आगे रहेगी और जीत हासिल करेगी । इस अवसर पर अमर सिंह रावत, हुकम सिंह गुसाई, दिनेश सिंह, मोहन प्रकाश, भगवान सिंह, किशन सिंह, राम प्रकाश आदि उपस्थित थे ।
—————————————