लोकगायिका रेशमा शाह का नया भक्तिगीत “शिव डमरु” का विमोचन
देहरादून। सावन के दूसरे सोमवार को आरएस चैनल की ओर से प्रस्तुत लोकगायिक रेशमा शाह की मधुर आवाज में नया भक्तिगीत “शिव डमरु” का विमोचन सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में किया गया। सोमवार को आयोजित विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कथावाचक व समाजसेवी रामस्वरूप जोशी और जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, लोक गायक रेशमा शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। भगवान शिव महिमा पर बना गीत को लोकगायिका रेशमा शाह ने लिखा गया। गीत का संगीत संगीतकार बी केश भारद्वाज ने दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रवीर गायत्री, निर्माता निर्देशक प्रदीप भंडारी, उफतारा के अध्यक्ष गंभीर सिंह ज्याडा$, उत्तरांचल कर्मचारी संघ के महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट, डा. अमरदेव गोदियाल, बृजेश भट्ट, हरीश कुकरेजा, विक्की जुयाल, सुभाष पांडे, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—