लायंस क्लब वैस्ट ने पत्रकारों को किया सम्मानित
देहरादून। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल अध्यक्ष लायन डॉ. गौरव गर्ग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को लायंस क्लब देहरादून वैस्ट की ओर से शहर के पत्रकारों को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को तिलक रोड स्थित एक होटल में सूक्ष्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सेवा सिंह मठारु, जितेंद्र अंथवाल, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र सेमवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, सुमित कुमार को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों द्वारा अपने परिवार की चिंता किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन किया गया और समाज में जागरूकता फैलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर क्लब के सचिव लायन नीरज भार्गव, कोषाध्यक्ष लायन राकेश किशोर गुप्ता, लायन राजीव गुप्ता, नरेश गुप्ता, नरेंद्र गोयल, संजय अग्रवाल, संजय जैन, अशोक मुसला आदि मौजूद थे।
————-