Home विविध बारिश से रैणी गाँव खतरे की जद में, ग्रामीणों में भय

बारिश से रैणी गाँव खतरे की जद में, ग्रामीणों में भय

मानसी जोशी 

कभी आपदा का खतरा तो कभी भूस्खलन का डर
उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में अब बरसात ने दस्तक दे दी है। जिसमे से एक क्षेत्र चमोली जिले का रैणी गाँव भी है। बीते एक हफ्ते में हुई बारिश में कारण रैणी गाँव खतरे में है। बरसात के कारण गाँव के अगल-बगल स्थित खाली स्थान पर एक फ़ीट चौड़ी और करीब आधा किलोमीटर लम्बी दरार आ चुकी है। जिसके कारण गाँव वालों को डर है कि अगर यही स्तिथि बनी रही तो भूस्खलन हो सकता है। गाँव के लगभग 25 मकानों में भी गहरी दरारे आ चुकी है। जिसमे रहने वाले लगभग 30 परिवार प्रभावित हुए है । उन्हें डर है कि यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उनके मकान जल्द ही किसी हादसे का शिकार बन सकते हैं।
इतना ही नहीं, बरसात के कारण रैणी गाँव को हाईवे से जोड़ने वाला एक रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। हलाकि अभी गाँव वालों के पास आवा जाही के लिए दूसरा रास्ता हैं। पर सबसे ज्यादा दुखद बात यह रही कि रैणी गाँव कि पहचान, चिपको आंदोलन को जिस मार्ग से शुरू किया गया था वो मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रश हो गया। गाँव वालों का कहना हैं कि, गौरा देवी ने इसी मार्ग से चिपको आंदोलन को शुरू किया था। जिसके बाद उस मार्ग का नाम “चिपको आंदोलन पथ” रख दिया गया था।
आज से करीब चार महीने पहले, 7 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक हिमखंड टूटने के कारण आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। यह बाढ़ इतनी भयावह थी की इसने एक आपदा का रूप ले लिया था। ऋषि गंगा नदी में आई इस बाढ़ के कारण सैकड़ो लोग प्रभावित हुए थे। आपदा के कारण ऋषि गंगा नदी पर बना, ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से नष्ट हो गया था, जो आज तक बंद है। सरकारी आकड़ों की मानें तो इस जलप्रलय में 205 लोग लापता हो गए थे, जिसमे से 77 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। पर 128 लोग अभी भी लापता हैं।


इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये थी कि, सर्दी के महीने कि चटख धूप के बीच में इस आपदा ने जन्म लिया था। इससे पहले भी उत्तराखंड में कई बार बाढ़ आई है, लेकिन बरसात या फिर गर्मी के महीनों में। यह पहली बार था कि कोई हिमखंड सर्दी के महीने में टूटकर नदी से जा मिला और आपदा का रूप ले लिया। इस आपदा ने हज़ारों लोगों को झकझोर कर रख दिया था। ऋषि गंगा नदी का बहाव इतना तेज़ था कि नदी कि ऊपर स्तिथ रैणी गाँव के निचले हिस्से में मिट्टी का कटाओ होने लगा था। पर ये बात यही खत्म नहीं होती। ऋषि गंगा नदी के ऊपरी भाग पर स्तिथ रैणी गाँव के लोगों के सर पर एक खतरा मंडराने लगा था। गाँव वालों को डर था कि आपदा के बाद, बरसात के महीने में उन्हें भूस्खलन जैसे भयानक घटना का सामना करना पड़ सकता है। आज आपदा के चार महीने बाद रैणी गाँव के लोगों के अंदर का डर सच होता दिखाई दे रहा है। इससे गाँव के करीब 55 से 60 परिवार खौफ में हैं।
रैणी गाँव के ही एक निवासी सोहन सिंह ने हमें बताया कि, 2 जून 2021 को उन्होंने इसी खतरे कि शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1905 पर करी। लेकिन उन्हें वहां से यह जवाब मिला, कि पहले आप प्रसाशन को अपनी शिकायत दर्ज करवाए उसके बाद हमसे संपर्क करें। जिसके बाद उन्होंने चमोली जिले के उपजिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर शिकायत करी। जिसमे उन्होंने रैणी गाँव में भूस्खलन के खतरे का जिक्र किया। अभी कोरोना वायरस के चलते उनके गाँव में गाड़ियों की आवा जाही भी बंद हैं। जिसके कारण उन्होंने यह शिकायत मेल द्वारा की हैं। पर उन्हें प्रसाशन से किसी भी प्रकार कि मदद की कोई उम्मीद नहीं हैं।


सोहन सिंह का कहना हैं कि इस सन्दर्भ में उन्होंने पहले भी तहसील स्तर में कई बार शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया हैं। वो यह भी कहते हैं की आपदा के बाद भूस्खलन के खतरे की शिकायत करने के बाद भी कोई सरकारी अधिकारी रैणी गाँव नहीं आया। यहाँ तक की मुख्यमंत्री स्तर तक भी शिकायत करी गयी थी पर उसका कोई परिणाम नहीं निकला।
बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों कि मिट्टी कमज़ोर होने लगती हैं जिसके कारण घरों के ढहने का खतरा बढ़ जाता हैं। एक हल्का सा भूस्खलन भी इन इलाकों में किसी कि जान लेने के लिए काफी हैं। नंदादेवी नेशनल पार्क के अंदर स्तिथ रैणी गाँव कोर जोन और बफर जोन के अंदर आता हैं। जो की काफी संवेदनशील हिस्सा हैं। जिसमे भूस्खलन जैसी घटनाये थोड़ी सी लापरवाही के कारण हो सकती हैं। यही खतरा अभी रैणी गाँव को भी है। चिपको आंदोलन जैसी आग को जन्म देने वाला ये गाँव आज प्रसाशन के सामने लाचार है। उम्मीद है की इस बार प्रसाशन इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की शुरुआत

देशभर से पहुंचे डिज़ाइनर्स, 60 मॉडल्स ने किया वॉक देहरादून।सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से शुक्रवार से हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय देहरादून...

उत्तराखंड के लोकगीतों में झूमा लंदन

सीएम धामी के स्वागत में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं...

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से मिले अतुल यादव

देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अतुल यादव ने सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से...

कवयित्री अंशी कमल व कमला नई दिल्ली होंगी सम्मानित

 देहरादून। साहित्य उपवन रचनाकार मंच नई दिल्ली अपने अदम्य हौसलों के द्वारा "पद्मश्री सम्मान" से सम्मानित होने वाले देश के महान व्यक्तित्वों के जीवन...

मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सचिवालय के प्रति प्रदेश की जनता की बड़ी अपेक्षायें रहती है। जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा...

एक अनार सौ बीमार, किसे मिलेंगे दायित्व!

दिनेश शास्त्री देहरादून। बेहद अनुशासित होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अगले कुछ दिनों में पार्टी नेताओं...

एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का किया शुभारम्भ

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजीकल परीक्षण हेतु पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का शुभारम्भ किया।...

एसीएस ने पीएम मोदी की पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। एसीएस...

रायपुर में युवती की हत्या का खुलासा, कर्नल गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर में युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। नेपाल की रहने वाली इस युवती से...

चुपचाप चले गए ‘उदंकार’ फिल्म के निर्देशक सुरेंद्र सिंह बिष्ट

दिनेश शास्त्री देहरादून। उत्तराखंडी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए शुरुआती कोशिश करने वालों में जिन लोगों की गिनती होती है, उनमें से एक सुरेंद्र...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई