विविध

रेस्टोरेंट का काम न चला तो शुरू कर दी चोरी, गिरफ्तार

वाहन खरीदने के बहाने शिकार को बुलाता था आरोपित
देहरादून। रेस्टोरेंट नहीं चला तो रेस्टोरेंट के मालिक ने चोरी चकारी शुरू कर दी। कैंट पुलिस ने उसे चोरी के दो दुपहिया के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित वाहन देखने के बहाने शिकार को बुलाता था और चलाकर चेक करने का झांसा देकर वाहन लेकर रफू चक्कर हो जाता था।
कैंट पुलिस के अनुसार एक जुलाई को युसुफ निवासी मोरोवाला क्लेमेन्टाउन ने शिकायत दी कि दुर्गा प्रसाद रतूडी नाम का एक व्यक्ति उसकी स्कूटी खरीदने और चलाकर चेक करने के बहाने लेकर भाग गया है। एक अन्य मामले में 27 जुलाई को फैजान निवासी छुटमलपुर सहारनपुर ने शिकायत दी कि यमुना कॉलोनी से किसी ने उसका दुपहिया चोरी कर लिया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी बिंदाल उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी को सौंपी गई। चोरों की तलाश में मुखबिर को एक्टिव किया गया। मुखबिर ने सूचना दी कि जिस व्यक्ति ने पूर्व में स्कूटी चोरी की थी, वह दुर्गा प्रसाद रतूडी वर्तमान में सेलाकुई में रह रहा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम सेलाकुई पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित दुर्गा प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि उसने ही 28 जून को स्कूटी और 27 जुलाई को एक बाईक यमुना कॉलोनी से चोरी की थी। आरोपित के सेलाकुई स्थित घर से चोरी की बाईक बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर धूलकोट से चोरी की स्कूटी बरामद हुई। आरोपित दुर्गा प्रसाद रतूड$ी ने बताया कि वह पहले रेस्टोरेंट चलाता था। लेकिन रेस्टोरेंट नहीं चल पाया। जिसके बाद वह लोगों को स्कूटी खरीदने के बहाने बुलाता और फिर चलाकर चेक करने के बहाने स्कूटी लेकर भाग जाता। इसके अलावा यदि किसी स्कूटी या बाईक में चाबी लगी रह जाती थी तो वह उसे भी चोरी कर ले जाता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *