रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
रुड़की। रिश्वत लेते हुए विजीलेंस टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायत कर्ता ने आठ मई को हैल्प लाईन न0 1064 एंटी करप्शन पर शिकायत दर्ज करायी कि मेरे द्वारा यू0पी0सी0एल0 में ठेकेदारी करने के लिये हैसियत प्रमाण पत्र बनाने हेतु तहसील हरिद्वार में ऑनलाईन आवेदक किया गया। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर पटवारी नरेश कुमार सैनी द्वारा जॉच रिपोर्ट लगाने के एंवज में 4000 रूपये रिश्वत की मांग की गयी,।इस पर शिकायतकर्ता द्वारा 1064 पर शिकायत की जिस पर सतर्कता टीम द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाते हुये पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया। १० मई को अभियुक्त नरेश कुमार सैनी पुत्र स्व0 बाबूराम, निवासी-सैनीपुरम कॉलोनी, शेरपुर, हरिद्वार रोड़ रूड़की, जनपद हरिद्वार, हाल तैनाती लेखपाल, तहसील हरिद्वार को शिकायतकर्ता से 4,000 रुपए की धनराशि ग्रहण करते हुये सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा सैनीपुरम कालोनी रूड़की हरिद्वार से सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
——————-