रायपुर बी और 5/1 गोरखा वॉरियर्स क्वार्टर फाइनल में
–54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून। 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर बी ने नवादा इलेवन को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच 5/1 गोरखा वॉरियर्स ने एंजॉय एफसी को 4-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को रायपुर बी व नवादा इलेवन के बीच पहला प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया। खेल के 33वें मिनट में रायपुर बी के फॉरवर्ड राहुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 46वें मिनट में कुलदीप ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया। 53वें मिनट में हर्षित ने गोल करते हुए रायपुर बी को 3-0 से आगे कर दिया। 55वें मिनट में नवादा इलेवन के विपुल ने गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। दूसरा प्री क्वार्टर 5/1 गोरखा वॉरियर्स व एंजॉय एफसी के बीच खेला गया। 24वें मिनट में 5/1 गोरखा वॉरियर्स के फॉरवर्ड सुमित थापा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 27वें मिनट में भंडारी और 31वें मिनट में अर्जुन गुरुंग ने गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। 42वें मिनट में निरंजन ने गोल करते हुए 5/1 गोरखा वॉरियर्स को 4-0 से जीत दिला दी।
——————————–