देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए है। राजधानी दून सहित उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के अधिकांश हिस्सों मे बारिश हो रही है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है।
बदरीनाथ धाम में पांच फिट से अधिक बर्फ जमी हुई है। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गया है। चमोली के 40 से अधिक गांवों में बर्फबारी हुई है। नीती घाटी को जाने वाला हाईवे भापकुंड से आगे बंद है। फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, घांघरिया बर्फ से लकदक है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में जोरदार हिमपात हुआ है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढकने लगी है।
————————