राजनीति

रविवार को दून आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल रविवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी शनिवार को उस वक्त ट्वीट कर दी जब आप के सैकड़ों कार्यकर्ता बिजली के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे थे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में महंगी बिजली पर सवाल उठाए हैं। कहा कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है और दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर राज्य के लोगों को इतनी महंगी बिजली खरीदने को क्यों मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में उपभोक्ताआें के लिए बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंडवासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए। इधर, आप के मीडिया प्रभारी अमित रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवर सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताआें द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह सीधे राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल पहुंचेंगे, जहां पर  12:30 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वह कार्यकर्ताआें से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आगामी 2022 में राज्य में होने वाली विस चुनाव में सभी 70 विस सीटों पर चुनाव लडऩे का एेलान किया है। पिछले कुछ महीनों से आप की सक्रियता काफी बढ़ी भी है। यही नहीं कर्नल अजय कोठियाल के तौर पर पार्टी ने चेहरा भी खड़ा किया है। एेसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के दून पहुंचने से प्रदेश में सियासत और गर्म हो सकती है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *