खेल

यूपीईएस ऑरेंज बनी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग चैंपियन

देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में सीनियर पुरुष वर्ग की 76वीं जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में यूपीईएस ऑरेंज ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को 24 रन से हराकर खिताब जीता।
दून क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड कुआंवाला में रविवार को फाइनल खेला गया। यूपीईएस ऑरेंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए। भानुप्रताप सिंह ने 50, सारंग रावत ने 45 और नीरज राठौड़ ने 31 रन की पारी खेली। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए विकास रावत व सुमित सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.3 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। विजय शर्मा ने 54, आयुष नेगी ने 27 और विकास रावत ने 19 रन का योगदान दिया। यूपीईएस ऑरेंज के आदित्य सेठी ने तीन, शिवम सिरोहा, सारंग रावत और प्रियांक सिंह ने दो-दो विकेट झटके। फाइनल सारंग रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता में यूपीईएस ऑरेंज के संयम अरोड़ा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राव स्पोर्टिंग के ऋषभ बुटोला को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के विजय शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, निंबस क्रिकेट एकेडमी के निशु पटेल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अभिषेक कुकरेती को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और विशिष्ट अतिथि यूपीईएस के सीईओ शरद मेहरा ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सीएयू के सदस्य संजय गुसाईं, यूपीईएस के रजिस्ट्रार मनीष मदान, अत्री नौटियाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल उपाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, संजय कटियार, सचिव विजय प्रताप मल्ल, सह सचिव अनिल डोभाल, निदेशक अशोक गुप्ता, अनिल चमोली, राकेश रांगड़, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, विनीत यादव, शीतल सिंह, पवन सुंदरियाल, पिनाकी सेन, हरिराम यादव आदि मौजूद रहे। रजत धीमान व सौरभ गर्ग ने अंपायर और शुभम कुकसाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *