Home साहित्य कारगिल दिवस पर शिक्षक विजय प्रकाश, अंशी कमल और बेलीराम कंसवाल की...

कारगिल दिवस पर शिक्षक विजय प्रकाश, अंशी कमल और बेलीराम कंसवाल की श्रीदेव सुमन पर लिखी कविता पढ़ें

युद्ध था भीषण कठिन वह,
शत्रु चोटी पर चढ़े थे।
 वीर अपने कष्ट में थे ,
शिखर के पेंदे खड़े थे।
 जीत लगती थी असंभव,
राष्ट्र पर चिंता थी पसरी।
हे विधाता  किस तरह से,
पीछे ठेले सेना अरि की।
किन्तु सैनिक भारती के,
 रुद्र का अवतार जिनमें,
है शिवा सा युद्ध कौशल,
हमीद का आकार उनमें।
जान की बाजी लगाकर,
चल पड़े जांबाज अपने।
चूम मिट्टी निज वतन की,
बढे ले हथियार अपने।
देश पर बलिदान का वह,
युद्ध उत्सव चल पड़ा फिर।
तान कर के ध्वज तिरंगा,
जीत का पग बढ चला फिर।
रक्त का करके तिलक तब,
आश की देवी जगायी।
देश के जय नाद ने फिर,
सब निराशा थी भगाई।
ठेल डाला अरि समूह को,
देश की सीमा से बाहर।
देश के रण बांकुरों ने,
जीत का उपहार बांटा।
कारगिल विजय दिवस है,
सेना के गुणगान का दिन।
समर भू से जो न लौटे ,
उनके यश मान का दिन।
———————–विजय प्रकाश रतूड़ी।
—————————————-

*न सिन्दूर पोंछो न चूड़ी उतारो*

न सिंदूर पोछो, न चूड़ी उतारो,
न बोलो कभी भी,कि मर वह गया है।
तिरंगे में लिपटा, जो सुत भारती का,
सदा के लिए हो, अमर वह गया है।।

हुआ हँसते – हँसते जो, कुर्बां वतन पे,
उसी की महक से, महकता चमन ये,
कहें कैसे हम वह, नहीं इस जहाँ में,
दिलों में तो कर सबके घर वह गया है।
तिरंगे में लिपटा, जो सुत भारती का,
सदा के लिए हो, अमर वह गया है।।

वतन को ही महबूब, माना था जिसने,
वतन को पिता मातु, जाना था जिसने,
बहाना न आँसू, शहादत पे उसकी
भले करके छलनी, जिगर वह गया है।
तिरंगे में लिपटा, जो सुत भारती का
सदा के लिए हो, अमर हो गया है।।

कभी पीठ रण में, दिखाई न जिसने
कभी शान माँ की, घटाई न जिसने
है जब तक हिमाला, मुकुट भाल माँ का,
न कहना कभी भी, गुजर वह गया है।
तिरंगे में लिपटा, जो सुत भारती का,
सदा के लिए हो, अमर हो गया है

जमाना सदा उसकी, गाथा कहेगा,
अमर था अमर है, अमर ही रहेगा,
रहें चाँद सूरज, ये जब तक गगन में,
अमर नाम अपना, तो कर वह गया है।
तिरंगे में लिपटा, जो सुत भारती का,
सदा के लिए हो, अमर वह गया है।।

*अंशी कमल*

———————

ऐ सुमन तुम्हें शत-शत नमन।।
नहीं धरा में खिले स्वच्छंद
सब कैद बगीचे में सारे ,
नहीं सुमन सा कोई सुमन अब
स्वारथ में खिलते सारे।।
अपना मकसद भूल गए सब
हाकिम के गुण गानों में,
सुमन की खुशबू आती है बस
सुमन तेरे बलिदानों में ।।
जुल्मी के जुल्मों का डटकर
तूने ही प्रतिकार किया ,
बेबस प्रजा को राजा से
तूने ही आजाद किया ।।
भूल न पाए आज तलक हम
सुमन तेरे उपकारों को,
 माटी का तू लाल अकेला
 हिला दिया दरबारों को ।।
सुमन नहीं वह कंकर था
राजा के नयन निशानों में,
 बलिदानों की गूंज आज भी
 टिहरी के बंदीखानों में ।।
डूब गई वह धरती दुख में
 जहां तेरा बलिदान हुआ,
 तेरे शाप से सापित सारे
 राजवंश  का पतन हुआ।।
कांटो में खिलने वाला बस
इक तू वह फूल अकेला,
 हे राजतंत्र के अंधफकीरों
 ये बलिदानों का मेला।।
कुचल दिया वह सुमन निरंकुश
 राजा के गद्दारों ने ,
छुरा पीठ पर भोंक दिया था
उसके सिपहसालारों ने।।
मुरझा कर खुद हमको जिसने
सुमन सा खिलना सिखलाया,
नमन करें उस सुमन को मन से
जिसने जीवन का मकसद बतलाया।
जिसने जीवन का मकसद बतलाया।।
बेलीराम कनस्वाल 
भेट्टी,  ग्यारह गांव, टिहरी गढ़वाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की शुरुआत

देशभर से पहुंचे डिज़ाइनर्स, 60 मॉडल्स ने किया वॉक देहरादून।सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से शुक्रवार से हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय देहरादून...

उत्तराखंड के लोकगीतों में झूमा लंदन

सीएम धामी के स्वागत में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं...

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से मिले अतुल यादव

देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अतुल यादव ने सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से...

कवयित्री अंशी कमल व कमला नई दिल्ली होंगी सम्मानित

 देहरादून। साहित्य उपवन रचनाकार मंच नई दिल्ली अपने अदम्य हौसलों के द्वारा "पद्मश्री सम्मान" से सम्मानित होने वाले देश के महान व्यक्तित्वों के जीवन...

मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सचिवालय के प्रति प्रदेश की जनता की बड़ी अपेक्षायें रहती है। जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा...

एक अनार सौ बीमार, किसे मिलेंगे दायित्व!

दिनेश शास्त्री देहरादून। बेहद अनुशासित होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अगले कुछ दिनों में पार्टी नेताओं...

एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का किया शुभारम्भ

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजीकल परीक्षण हेतु पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का शुभारम्भ किया।...

एसीएस ने पीएम मोदी की पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। एसीएस...

रायपुर में युवती की हत्या का खुलासा, कर्नल गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर में युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। नेपाल की रहने वाली इस युवती से...

चुपचाप चले गए ‘उदंकार’ फिल्म के निर्देशक सुरेंद्र सिंह बिष्ट

दिनेश शास्त्री देहरादून। उत्तराखंडी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए शुरुआती कोशिश करने वालों में जिन लोगों की गिनती होती है, उनमें से एक सुरेंद्र...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई