मिड डे मील में सप्ताह में एक दिन मिले पहाड़ी व्यंजन
देहरादून। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) में सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजन देने की मांग को लेकर युवा कारोबारी प्रीति मैंदोलिया ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। कारगी बंजारावाला में प्यारी पहाड़न रेस्तरां की संचालिका प्रीति ने मुख्यमंत्री से पलायन के मुद्दे पर बात की। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में पहाड़ी फसलों की उपज में कमी आई है। उन्होंने मांग की कि सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील में एक दिन उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन बच्चों को दिए जाएं। इसके फायदे बच्चों को बताए जाएं। पहाड़ी उत्पाद स्थानीय लोगों से खरीदे जाएं। इससे पहाड़ी की खेती को बढ़ावा मिलेगा। बच्चों को पोष्टिक भोजन भी मिलेगा।