मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
देहरादून। मसूरी में देह व्यापार खूब फूल-फल रहा है। ऐसे ही एक देह व्यापार रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पर्दाफाश किया है। यह देह व्यापार रैकेट भट्ठा गांव के निकट एक होटल में चल रहा था। इस मामले में तीन युवकों व दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार एलआइयू को मसूरी-देहरादून रोड पर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भट्ठा फाल के समीप स्थित एक होटल में देह व्यपार रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। इसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को अवगत कराया गया। इस पर शनिवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम मसूरी पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर होटल में छापा मारा। वहां विभिन्न कमरों में आरोपित आपत्तिजनक हालत में मिले। उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
————–