बगैर जरूरी दस्तावेज के ले जा रहे थे चावल के कट्टे
देहरादून। बगैर लाइसेंस व दस्तावेजों के कारोबार करने वाले व्यवसायियों पर मंडी समिति सख्त हो गई है। मंडी समिति द्वारा गठित सचल दस्ते ने दो फर्म से 60 हजार रुपये वसूला। दोनों फर्म बगैर जरूरी दस्तावेज के चावल के कट्टे ले जा रहे थे।
मंडी परिसर के बाहर बगैर लाईसेंस कृषि उत्पादों के क्रय—विक्रय एवं कर चोरी को रोकने के लिए गठित सचल दस्ते ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर जांच—पड़ताल की। साथ ही कई फर्मों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान सचल दस्ते को नवादा स्थित न्यू सिंगारी स्टोर में अधिक मात्रा में चावल के कट्टे मिले एवं रिकार्ड भी सही न मिला। इसके चलते फर्म पर 320 रुपये मंडी शुल्क, 80 रुपये विकास सैस व 10 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला। इसी कड$ी में रोड चैकिंग के दौरान रुद्रपुर से माल लेकर आने वाले वाहन में चावल के 360 कट्टे मिले जिनका कोई दस्तावेज व कागज उपलब्ध नहीं था। विलासपुर निवासी वाहन चालक राशीद खान से मंडी शुल्क के रूप में 5643 रूपये, विकास सैस के 1411 रुपये व शमन शुल्क के रूप में 50 हजार रुपये वसूला गया। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी परिसर के बाहर नये लाईसेंस जारी किये जा रहे हैं। परिसर के बाहर बगैर लाईसेंस के कृषि उत्पादों का कारोबार करते पकड़े जाने वाले पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मंडी स्तर से गठित सचल दस्ते द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है। सचल दस्ते में मंडी निरीक्षक अजय डबराल, हरीश कोहली, प्रीतम डिमरी, दिनेश डोभाल, मंडी सहायक प्रवेश कुमार आदि शामिल हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-— –