भाषा संस्थान के कार्यक्रमों में नाटकों को भी किया जाए शामिल
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से राज्य के वरिष्ठ रंगकर्मी एस.पी. ममगाई ने भेंट कर उनसे आगामी हिंदी दिवस पर भाषा संस्थान के कार्यक्रमों में नाट्य विधा को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि भाषा की दृष्टि से गद्य पद्य के साथ नाटक भी एक महत्वपूर्ण विधा है और दृश्य काव्य के नाते नाटक के महत्व को देखते हुए इसे भी उत्तराखंड भाषा संस्थान के कार्यक्रमों का अंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कहीं एक सप्ताह तो कहीं एक पखवाड़े तक निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चर्चा परिचर्चा जैसे विविध आयोजन किए जाते हैं किंतु आमतौर पर जीवन के प्रतिबिंब कही जाने वाली विधा नाटक छूट जाती रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मौके पर हिंदी के उच्च कोटि के नाटकों का मंचन कर अनुकूल माहौल का सृजन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने उनके प्रस्ताव को स्वागतयोग्य बताते हुए इस पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
——————————