ब्लैक फंगस के 21 नए मामले, छह की मौत
देहरादून। ब्लैक फंगस (माइकर म्यूकोसिस) की बीमारी से चुनौती बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को 21 और लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई और छह मरीजों की मौत हुई है। इस तरह यहां पर अब तक ब्लैक फंगस के 356 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 31 मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून जनपद में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एम्स ऋषिकेश में ही अब तक इस बीमारी से पीडि़त 220 मरीज भर्ती हो चुके हैं। वहीं हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 34, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 27, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में 19 और मैक्स अस्पताल में 1 मरीज भर्ती हो चुके हैं। वहीं नैनीताल में भी ब्लैक फंगस के 32, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में दो—दो तथा ऊधमसिंहनगर में एक मामला सामने आ चुका है।
————————–