ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का विमोचन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी 17 सितम्बर को प्रस्तावित ब्लड डोनेशन कैम्प का पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने रक्तदान को महादान बताते हुए इस अभियान से जुड़े लोगों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इसके लिये व्यापक जन जागरूकता के प्रसार पर भी ध्यान देने की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर राजेश सोनी, श्रेयांस प्रकाश, निर्मल बोत्रा आदि उपस्थित थे।
———————————-