ब्रेकिंग: देहरादून जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत,उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिले में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की भारी चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने 20 जुलाई को जनपद देहरादून, टिहरी जनपद के सभी कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय अशासकीय और निजी विद्यालय के छात्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की २० जुलाई को एकदिवसीय अवकाश का आदेश जारी किया है।डीएम सोनिका के आदेशों पर अपर जिला मजिस्ट्रेट केके मिश्र ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
20 अप्रैल को भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं। वहीं पिथौरागढ़ जिले के डीएम डॉ आशीष चौहान ने भी 20 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश के आदेश दिए हैं।