देहरादून

ब्रेकिंग: ज्वैलर्स की आंख में लाल मिर्च डालकर लूट का प्रयास 

पिटाई के बाद बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले किया

गिरफ्तार आरोपित के पास से जिंदा कारतूस और चाकू बरामद 

देहरादून । बुधवार की रात एक बदमाश ने नेहरू ग्राम स्थित मोहिनी ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर ज्वेलर्स से लूट का प्रयास किया। बदमाश ने ज्वैलर की आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंक कर घटना को अंजाम देना चाहा। हालांकि ज्वेलर्स और उसके कर्मचारियों ने बदमाश को मौके पर ही पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी । पिटाई के बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से एक जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है । पुलिस उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार लखीबाग आढत बाजार निवासी काजी मोनीरूल हक की नेहरू ग्राम में मोहिनी ज्वेलर्स के नाम से गहनो की दुकान है। बुधवार की रात एक युवक दुकान में आया और ज्वेलर्स से सोने के गहने दिखाने को कहा । जिस दौरान ज्वेलर्स मोनीरूल उसे गहने दिखा रहा था उसी दौरान बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें लूटने का प्रयास किया। हालांकि ज्वेलर्स और उसके कर्मचारियों की तत्परता से बदमाश को उन्होंने तुरंत पकड़ लिया । बदमाश को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाकर बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पिटाई से घायल हुए बदमाश को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल ले गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दिया था । हालांकि अब उसका पता नहीं चल रहा है । पूछताछ में बदमाश की पहचान परिश उर्फ फरीद निवासी ग्राम दूधगढ़ थाना चिलकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है।  पुलिस उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। ——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *