बीपीसीएल बना पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी चैंपियन
27वां पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट
देहरादून। 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने गत विजेता ओएनजीसी को हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट में पेट्रोलियम सेक्टर की छह टीमों के 84 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को खेला गया फाइनल रोमांचक रहा।बीपीसीएल खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल से ओएनजीसी की टीम को दबाए रखा। बीपीसीएल ने बेहतरीन रेड और डिफेंस से प्रतिद्वंद्वी टीम का बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। बीपीसीएल ने अपने शानदार खेल से ओएनजीसी को 33-27 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बीपीसीएल के गिरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले खेले गए हार्डलाइन मैच में एमआरपीएल ने आईओसीएल को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। एमआरपीएल के शान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में ओएनजीसी के जयभगवान को बेस्ट रेडर, बीपीसीएल के नीलेश शिंदे को बेस्ट डिफेंडर और बीपीसीएल के ही आकाश को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया। समापन पर मुख्य अतिथि एडीजी एवं विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ जगपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आयोजन सचिव जगदीप सिंह, सुरेश रनौत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम बिष्ट, इसरार अहमद, मिथिलेश सिंह, दिनेश कुमार, मातबर सिंह असवाल, मनमोहन नेगी आदि मौजूद रहे।
————————