बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा!
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा गया है। बता दें कि दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हो गईं थी। माना जा रहा है कि यूपी में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी कर सकती हैं।