विविध बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो September 6, 2021September 6, 2021 Devbhumi Times 38 Views देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा से 15 किमी पहले नागणी पेट्रोल पंप के पास अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया। इस दौरान वहां से स्कूटी सवार दो युवकों ने मौत को करीब से देखा। कुछ सेकेंड का अंतर होता तो बड़ी घटना घट सकती थी। मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें नज़र आई। वहीं मलबे के कारण बिजली और पेयजल लाइनों के साथ ही जड़धार गांव जाने वाला मार्ग और मुख्य गेट भी ध्वस्त हो गया। बोल्डर और मलबा आने के कारण राजमार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा, जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू हो पाया। https://devbhumitimes.com/wp-content/uploads/2021/09/भारीभरकम-बोल्डर-गिरा-बाल-बाल-बचे-स्कूटी-सवार-–-Janmanch-Today.mp4