उत्तराखंड में भारी बारिश जारी: जगह -जगह जलभराव,सडकें-पुल ध्वस्त
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार सुबह से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से जगह-जगह जलभराव होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ में कई सड़कें और पुल धवस्त हो गए हैं।
पिथौरागढ़ में शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग में द्वालीगाड पुल ध्वस्त हो गया है। इसके चलते यहां वाहनों का संचालन भी ठप हो गया है। लोग यहां जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। मुनस्यारी में सबसे अधिक 56 एमएम बारिश हुई। मलबा आने से पिथौरागढ़ – धारचूला नेशनल हाईवे लखनपुर के पास बंद है। सुबह से यहां वाहन फंसे हैं। कालसी चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कालसी क्षेत्र में चार मोटर मार्ग सड़क पर मलबा आने के कारण बंद रहे। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के पास आज सुबह भारी मलवा आ गया। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। मौसम विभाग ने आज पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना बताई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में सुबह से भारी बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है।
———————————————-