बारिश का कहर : चंबा मार्ग फकोट के पास सड़क ध्वस्त, आवाजाही बंद
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचा रखा है। जगह-जगह सड़क मार्ग टूट गए है। चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही में रोक लग गई है। सड़क दोनों ओर से टूट चुकी है जिससे दोनो ओर से आवा-जावी का सम्पर्क टूट चुका है अभी सड़क की मरम्मत होने में काफी वक्त लग सकता है। वहीं सहस्त्रधारा रोड भी किशनपुरी में सड़क का एक हिस्सा बह गया।