प्रदेश मे कोरोना संक्रमण में भारी गिरावट, आज आए 589 नए मामले
गुरुवार को,पिछले 24 घंटे में देहरादून मे 136, हरिद्वार मे 104, अल्मोड़ा में 46, बागेश्वर में 17, चमोली में 50, चंपावत में 02, नैनीताल में 75, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 22, रूद्रप्रयाग 13, टिहरी में 21 , यूएसनगर में 70 उत्तरकाशी जिले में 21 नए मामले सामने आए। इस तरह आज 31 नए मरीज की मौत होने के बाद राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 6573 हो गया है।
———————————