प्रदेश में कोरोना के 40 नए मामले, एक की मौत
देहरादून में 13, हरिद्वार में नौ व पौड़ी में छह लोग मिले संक्रमित
मरीजों का रिकवरी रेट 95 फीसद से ज्यादा, संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले मिले और एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। संक्रमित मरीज की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। वहीं कोरोना के 91 पुराने मरीज ठीक भी हुए। वायरस का संक्रमण दर 0.64 फीसद रहा।
इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 91661 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 8774 (0.64 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 482 है। देहरादून में सबसे अधिक 217 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 269 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 6286 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 40 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 6246 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में नौ, पौड़ी में छह, अल्मोड़ा में चार, चमोली में तीन, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंहनगर में दो—दो तथा नैनीताल में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 7063 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।
————————–