प्रदेश के 130 अस्पतालों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुक्रवार से
कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के ड्राई रन की तैयारियां पूरीनि
गरानी के लिए आव्जर्वर तैनात, कंट्रोल रूम से भी रहेगी नजर
देहरादून । कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) आज शुक्रवार को 130 जिलों में स्थित 13 चिकित्सा इकाईयों में किया जाएगा। इनमें राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा निजी चिकित्सालय भी हैं। सभी चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। टीकाकरण अभियान की राज्य नोडल अधिकारी व एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि ड्राई रन को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी उन्हें सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास होगा। वैक्सीन लगने के उपरांत 30 मिनट तक संबंधित व्यक्ति को आब्जर्वेशन रूम में रहना होगा। ताकि यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं हो रहा है।
किसी भी प्रतिकूल प्रभाव अथवा आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा इकाईयों पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात किया गया है। ड्राई रन के सफल संचालन हेतु सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीकाकरण स्थल पर जाकर व्यवस्था का जायजा लें। एनएचएम की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने बताया कि टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की निगरानी व मूल्यांकन के लिए राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। सभी पर्यवेक्षक अपने जनपदों में पूर्वाभ्यास के संचालन की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट स्टेट टास्क फोर्स को प्रस्तुत करेंगे। गढ़वाल मंडल में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास हेतु डा. भारती राणा को पौड़ी, डा. एसके गुप्ता को टिहरी, डा. मनोज बहुखंडी को हरिद्वार, डा. केएस चौहान को चमोली, डा. एके सिंह को रुद्रप्रयाग, डा. विकास को उत्तरकाशी और कुमाऊं मंडल में डा. शैलजा भट्ट को नैनीताल व ऊधमसिंहनगर और डा. शिखा जंगपांगी को चंपावत का प्रेक्षक बनाया गया है। वहीं डा. सरोज नैथानी व डा. अभिषेक त्रिपाठी को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। वह ड्राई रन के संचालन में किसी भी प्रकार की कमीं या तकनीकी विसंगति के बारे में सूचना प्राप्त होने पर संबंधित जनपद को दिशा—निर्देश देंगे।