Home उत्तराखंड प्रदेश की 12 महिलाओं और किशोरियों को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार

प्रदेश की 12 महिलाओं और किशोरियों को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को आई.आर.डी.टी सभागार देहरादून में राज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 12 महिलाओं और किशोरियों को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी के क्षेत्र में 35 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सम्मान प्रदान किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि की नारी शक्ति में वह क्षमता है कि वह अपने दृढ़ निश्चय से हरसंभव चुनौती से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में महिलाओं को ईश्वर का अलग ही वरदान मिला है। वे अपने जज्बे और क्षमता से बदलाव की क्रांति लाने में सक्षम हैं। राज्यपाल ने कहा कि हमारे परिवार में सबसे ताकतवर, सशक्त व क्षमतवान सदस्य हमारी महिलाएं हैं। राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा एवं कल्याण उनके मिशन में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाओं में अद्भुत क्षमता है, उन्हें तकनीकी, अवस्थापना सुविधाओं के माध्यम से मदद देकर उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में एक नई क्रांति लायी जा सकती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि उत्तराखण्ड के बिजिनेस को लोकल से ग्लोबल तक पहुंचाने के लिए नवीन तकनीकों, डिजिटल माध्यमों से जुडें।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि उत्तराखण्ड की धरती पर जन्म लेने वाली वीरांगना तीलू रौतेली से सीख लेते हुए अपने आप को सशक्त करें। राज्यपाल ने कहा कि तीलू रौतेली के शौर्य और बलिदान की भावना हमें प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि तीलू रौतेली जैसी अनेक वीरांगनाएं पैदा हुईं हैं, उन सभी के महान कार्यों को हमें जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के प्रवास पर उत्तराखण्ड की नारी शक्ति के कार्यों को देखने व अनुभव करने का मौका मिला। इससे यह साबित हो गया कि यहां मातृशक्ति ही हमें समृद्ध बना रही है। उन्होंने कहा कि वे आशा, आंगनबाडी और स्वयं सहायता के कार्यों से बेहद प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल ने सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अन्य महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि नारी शक्ति के अमूल्य योगदान से राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों को अहम योगदान है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, वे हर कार्य करने में सक्षम हैं। उन्होंने पुरस्कृत होने वाली सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक खजान दास ने भी अपने विचार इस कार्यक्रम के दौरान रखे।
इस अवसर पर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल के अलावा विभागीय अधिकारी, पुरस्कृत एवं सम्मानित होने वाली महिलाएं उपस्थित रहीं।

इन्हें मिला तीलू रौतेली पुरस्कार 

डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा)

दीपा आर्य (बागेश्वर)

मीना तिवाड़ी (चमोली)

मंजूबाला (चम्पावत)

नलिनी गोसाईं (देहरादून)

प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)

विद्या महतोलिया (नैनीताल)

सावित्री देवी (पौड़ी)

दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)

गीता रावत (रुद्रप्रयाग)

लता नौटियाल (उत्तरकाशी)

प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर)

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार

सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)

हेमा सती (बागेश्वर)

भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)

अनीता रावत (चम्पावत)

अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)

सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )

ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)

अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)

दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)

रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)

मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)

स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)

सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)

————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम

देहरादून। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री  के  नाम का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव मध्य-प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा की विधायक...

प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने की 5 घोषणाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को तपोवन रोड, देहरादून में प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड...

सौरव मैठाणी का नया गीत ‘पहाडों कु रैबासी’ लांच

मैं पहाड कु रैबासी, तू दिल्ली रौंणु वाली.... यू-टयूब पर दर्शक कर रहे खूब पसंद देहरादून। उत्तराखंड के लोकगायक सौरव मैठाणी ने अपना नया गढवाली गीत...

बच्चों ने दौड़कर गुड हेल्थ का दिया संदेश

पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ट पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति पर बाल...

प्रधानमंत्री ने किया ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित ’उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने...

सौरभ और स्वाति ने जीता टेबल टेनिस का खिताब

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की टेबल टेनिस, जूडो व बैडमिंटन प्रतियोगिता देहरादून। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-19 एकल वर्ग में...

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स डेलीगेट के प्रतिनिधियों से की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सांय उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में समिट में आये...

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री को लगाया फ्लैग

देहरादून। सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.)...

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

खिलाड़ियों और खेल के प्रति सरकार है गंभीर : रेखा आर्या देहरादून। बुधवार को प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई