पौडी डीएम ने गढवाली मे सन्देश देकर जीता दिल
यह संदेश उन पहाड़वासियों के लिये भी एक सन्देश है जो अपनी संस्कृति, बोली, भाषा को भूलते जा रहे हैं। जनपद का अधिकांश हिस्सा पहाड़ी है और अधिकांश लोग ठेठ पहाड़ी बोलते हैं और समझते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल डा विजय कुमार जोगदण्डे ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सावधानियां बरतने एवं औषधि की उपयोग हेतु जनपद वासियों/ जनमानस को गढ़वाली भाषा में उन्होंने गढ़वाली में एक वीडियो जारी कर आशावादी संदेश दिया। ताकि सन्देश को हर व्यक्ति समझ कर मनन कर सके। जिलाधिकारी जोगदण्डे ने गढ़वाली में संदेश देते हुए सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम और उपचार के लिए जारी दवाईयों का सेवन करने का तरीका बताया ।
—————————