पीएम मोदी ने किए पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए। पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी खास वस्त्र पहने नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी गांव का दौरा किया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। इसके बाद पीएम मोदी ने अलमोड़ा स्थित जागेश्वर धाम के भी दर्शन किए। जागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद वह एक बार पुन: पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान वह कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे।