पर्स लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
देहरादून। बिंदाल के पास हुई पर्स लूट की एक घटना का कैंट पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पीड़ित का पर्स और नगदी समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कैंट पुलिस के अनुसार राजीव कुमार साहू निवासी गोविंद गढ़ ने बीते रोज शिकायत दी कि वह अपने घर गोविंदगढ़ जा रहा था। इस दौरान बिंदाल कट से पहले माल रोड पर स्थित ठेली पर सिगरेट लेने के लिए अपनी जेब से पर्स निकाल रहा था कि तभी पीछे से आए दो बदमाशो ने हाथ से उसका पर्स छीन लिया और भाग गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की । मुखबिर की सूचना पर आज लूट के इस मामले का खुलासा करते हुए दून स्कूल के सामने ग्राउंड से चंदन कुमार साहनी निवासी ग्राम सिमरी थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार (हाल बिंदाल बस्ती परमहंस कॉलोनी चक्कू वाला) और विष्णु कुमार निवासी ग्राम टीसीडी पोस्ट ऑफिस कंसीसिमरी थाना बसवारा जिला दरभंगा बिहार (हाल बिंदाल बस्ती परमहंस कॉलोनी चक्कूवाला ) को गिरफ्तार किया । सख्ती से पूछताछ में दोनो ने अपने जुर्म कबूल किया। उन्होने बताया कि पर्स मे उन्हे पांच हजार रुपए की नगदी और अन्य आईडी मिली थी। नगदी उन्होने आधी आधी बांट ली थी। तलाशी लेने पर पकडे गए चंदन कुमार साहनी से पीड़ित का पर्स जिसमे आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर कार्ड और 1100 रूपये बरामद हुए। जबकि विष्णु कुमार से 1600 रूपए बरामद हुए। —————