नीता कुकरेती को मिली डाक्टरेट की उपाधि
देहरादून।श्री गुरु राम राय बालिका इण्टर कालेज देहरादून की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीमती नीता कुकरेती को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा 2018–21 शोध सत्र में उनके द्वारा शिक्षा शास्त्र विषय में किये गये शोध कार्य के लिए पी०एचडी०की उपाधि प्रदान की गई है। नीता कुकरेती ने सेवानिवृत्ति के लगभग 9 बर्ष बाद ज्ञान अर्जन की अपनी जिजीविषा के अन्तर्गत यह उपलब्धि हासिल की है ।नीता कुकरेती ने सेवा निवृत्ति के बाद श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के श्री महन्त देवेन्द्र दास जी महाराज जी की अनुशंसा और प्रेरणा से और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुरेश चन्द्र पचौरी के निदेशन में अपना शोध कार्य सम्पन्न किया।
नीता कुकरेती उत्तराखंड के लोक साहित्य,लोक संस्कृति और भाषा के संरक्षण और सम्वध॔न में विगत 40वर्षों से अपना योगदान निरन्तर देती आ रही हैं। हिन्दी और गढवाली में कई पुस्तकों का प्रकाशन भी हो चुका है। आकाशवाणी और दूरदर्शन की उच्च श्रेणी की कलाकार भी है और निरन्तर साहित्य साधना में लगी रहती हैं। प्रदेश की अनेक साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं की सदस्य हैं।
————————–