देहरादून

नन्हें मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

देहरादून। उमा शॉपिंग फेस्ट की ओर से फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीवेशन के दूसरे दिन आयोजित फैशन शो में नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हरिद्वार रोड स्थित अतिथि कम्युनिटी सेंटर में चल रही उमा शॉपिंग फेस्ट के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में चिल्ड्रन फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए स्प्रिंग स्टाइल एंड स्माइल थीम पर राइजिंग स्टार प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में दो से पांच, छह से दस तथा 1१ से 16 आयुवर्ग के बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। शो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  ए कैटेगरी (3 व 3 वर्ष)में  स्माइल में ध्रुव गर्ग, बेस्ट कस्ट्यूम में के सचदेवा, स्टाइलिस्ट किड में वी खुराना, कॉन्फिडेंट किड में जयावधिनी भट्ट,बेस्ट मॉडल में शौर्या अरोरा, बी कैटेगरी (6 से 1 आयु ) में रेहान राइजिंग स्टार रहे। वहीं बेस्ट कस्टयूम निरवानी, बेस्ट वॉक में प्रिक्षा शर्मा, फोटोजनिक किड्स में रणवीर भट्ट, स्टाइलिस्ट किड में वरीय खुराना, सी कैटेगरी (1१ से 16 आयु) में राइजिंग स्टार में गायत्री अग्रवाल विजेता व गौरी शक्ति उप्रेती रनरअप रही। मुख्य अतिथि नेहा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में रंजना महेंू, यशाना बरी सिंह शामिल थे।वहीं, एग्जीवेशन में विभिन्न स्टॉलों पर खरीदारी का ेलोगों की भीड लगी रही। प्रदर्शनी में लोगों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, कपड़े व अन्य वस्तुआें की खरीदारी की। इस मौके पर इवेंट आयोजक वर्षा मांगलिक,शोभित मांगलिक सहित महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *