धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नरेंद्रनगर। ‘भारत हमारी जन्म भूमि के साथ साथ कर्मभूमि भी है. देश की सेवा में कर्तव्यनिष्ठ रह कर अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शूरवीरो के त्याग के बल पर हम आज खुली हवा में साँस ले रहे हैं जो हमे सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए प्रेरित करता है ।यह वक्तव्य कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में ७५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर अंकित शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार नैथानी ने अपने सम्बोधन में आजादी के शहीदों को याद करते हुए उनके त्याग को आत्मसात कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। कॉलेज प्राध्यापिका डॉ ईरा सिंह ने कहा कि एक गृहणी कर्तव्यनिष्ठ रह कर देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सकती है। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ रह कर महिला सशक्तिकरण के दिशा में कार्य करने की अपील की। इससे पूर्व कॉलेज के छात्र अरविन्द सेमल्टी ने आजादी के शहीदों को नमन करते हुए शहीदों की स्मृति और भारत माता के जयघोष के नारे लगाए। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए कॉलेज की NSS यूनिट द्वारा प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य के नेतृत्व में परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। मिष्ठान वितरण के उपरांत कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।