भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने किया जनसंपर्क
देहरादून। धर्मपुर से विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने वार्ड-73 विद्या विहार के सिंगल मंडी व रेसकोर्स वार्ड 81 के महर्षि वाल्मीकि मन्दिर में जनसभा को संबोधित करते हुए जन संपर्क किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके अलावा विनोद चमोली ने भारूवाला ग्रांट, मोहब्बेवाला, हरभजवाला एवं टर्नर रोड़ में बैठक कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर पार्षद राजपाल पयाल, भाजपा नेता श्याम पन्त, जोगिंदर रावत,गौतम राजा, भुवनेश कुकरेती, अरुण चमोली,दीपक नेगी, ईश्वर थापा, सुधीर थापा, जगदीश भद्री आदि उपस्थित रहे।
——————–