देहरादून। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दून पहुंच गए हैं। इस मौके पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से उनका जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने हाथ हिला कर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, बसंत कुमार, समित टिक्कू समेत दर्जनो आप नेता जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद थे। अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह सीधे हरिद्वार रोड स्थित सॉलिटेयर होटल में 12:30 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वह कार्यकर्ताआें से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।