*दहशत का पर्याय बना आदमखोर गुलदार को शिकारियों ने मार गिराया*
टिहरी। टिहरी जिले में आंतक का पर्याय बन चुके नरभक्षी गुलदार को शूटरों की टीम ने आखिर मार गिराया। गुलदार ने टिहरी के हिंडोलाखाल ब्लॉक के दुरोगी छाम गाँव में दहशत माहौल बनाया हुआ था। एक सप्ताह में एक ही ग्राम पंचायत में तीन घटनाएं, जिसमें से एक बालिका को स्थानीय लोगों के द्वारा सुरक्षित बचाया गया था और दो महिलाओं की जान चली गयी। आदमखोर का अंत होने से क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली है। आदमखोर गुलदार एक हफ्ते में दो महिलाओं को अपना निशाना बना चुका था, जबकि एक घायल हो गई थी।
आज ही दुरोगी गांव की एक महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया था। जिसके बाद वन विभाग के माथे पर जोर पड़ने लगा, गुलदार को जल्द से जल्द मार गिराने के प्रयास तेज किए गए। स्थानीय लोगों से लेकर आस-पास के जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र में पहुँच गए और खूब हंगामा किया। उधर वन विभाग की टीम गुलदार को मारने के प्रयास में जुटे हुई थी, शाम करीब चार बजे शूटर मे नरभक्षी गुलदार की निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद अब ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
——————————————-