दस साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी ‘टमाटर’
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने बीस हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। मर्डर, डकैती के मामलों में वांछित चल रहा यह बदमाश मुरादाबाद से स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा है। बदमाश के खिलाफ ऋषिकेश में हत्या में दस हजार और हरिद्वार के थाना कलियर से डकैती में दस हजार का इनाम था। पुलिस को इस बदमाश की पिछले दस साल से तलाश थी। मुंगी के खिलाफ सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना 23 अक्तूबर 2011 को ऋषिकेश के गुमानीवाला में हुई थी। यहां एक सोते हुए परिवार पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था। इमसें दो लोगों की मौत हो गई थी। जबिक, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों ने यहां से लाखों रुपये का माल लूट लिया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इसमें मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर निवासी घोषीपुरा, पथरी, हरिद्वार और उसके कुछ अन्य साथियों के नाम सामने आए। इस प्रकरण में पुलिस ने नरेश उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और अहसान को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मूंगी उर्फ टमाटर फरार था। इसके पीछे एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया। इस दौरान उसने कई और जगहों पर भी घटनाओं को अंजाम दिया। मूंगी पर आईजी कानून व्यवस्था ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही हरिद्वार की एक घटना के संबंध में हरिद्वार पुलिस ने भी 10 हजार रुपये का इनाम इस पर घोषित कर दिया। इस पर अब एसटीएफ ने रतनपुरा, पाठवाड़ा, मुरादाबाद से मूंगी उर्फ टमाटर को गिरफ्तार किया है।
———————————