ब्रेकिंग : त्रिजुगीनारायण-सोनप्रयाग के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त
देहरादून। रुद्रप्रयाग जनपद के त्रिजुगीनारायण-सोनप्रयाग के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार दस लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: करीब 9:35 बजे सोनप्रयाग चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिस पर शीघ्र पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पता चला कि एक पिकअप वाहन संख्या यूके13 सीए 0960 त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी बीच वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिससे उसमें सवार दस स्थानीय लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को वाहन से निकाला और निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।