तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की शुरुआत
देशभर से पहुंचे डिज़ाइनर्स, 60 मॉडल्स ने किया वॉक
देहरादून।सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से शुक्रवार से हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक और लाइफ स्टाइल शो का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून फैशन वीक के इस ग्यारवें सीजन के पहले दिन दून सहित दिल्ली, मुम्बई और मिस उत्तराखंड की विनर रही करीब 30 मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। वहीं 12 राउंड की इस वॉक में पहले दिन 30 मॉडल लड़कों ने पॉली ग्रुप ऑफ राजस्थान की डिज़ाइन की हुई ड्रेस को पहन राजस्थानी संस्कृति को दर्शाया।पहले दिन करीब 12 डिज़ाइनर्स की ड्रेस पहन कर 60 मॉडल्स ने वॉक किया। इस मौके पर वाराणसी से आए डिज़ाइनर्स की वहां के घाटों को लेकर डिज़ाइन की गई ड्रेस वाला सीक्वेंस बेहद ही आकर्षण भरा रहा। इसके साथ ही देशभर के कोने-कोने से आये फैशन डिज़ाइनर्स के परिधानों में मॉडल्स ने अपने-अपने अंदाज में वॉक की तो हर कोई देखता रह गया। शो के पहले दिन डिज़ाइनर सचिन राजपूत की ड्रेस पहन आरजे देवांगना ने बतौर शो स्टॉपर रैंप पर वॉक किया।
इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार फैशन वीक का 11वां सीजन है। जिसमें देश के अलग-अलग कोने से फैशन डिजाइनर, एक्टर और मॉडल पहुचेंगे। बताया कि दूसरे दिन फ़िल्म स्टार नेहा सक्सेना तो तीसरे बिग बॉस कंटेस्टेंट दिगांगना सूर्यवंशी शो स्टापर रहेंगी। इस मौके पर फैशन वॉक प्रबंधन के अगेन्द्र सिंह, फैशन शो कोरियोग्राफर जैज पुष्कल सोनी, हेमन्त कैला, शो के आयोजक
सिंमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल उपस्थित थे।
—————————-