डीपीएसजी में 10 को लगेगी बच्चों को वैक्सीन
देहरादून। डीपीएसजी स्कूल में 10 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। स्कूल प्रबंधन ने कोविड टीकाकरण के लिए अभिभावकों से रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की अपील की है। स्कूल की हरदीप कौर ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट आेमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों, हॉस्पिटल और वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई विशेष जगहों पर बच्चों को वैक्सीन डोज लगाने की शुरुआत कर दी है। जिसके चलते दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी में 10 जनवरी को प्रातः 10 से दो बजे तक 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को वैक्सीन लगा सकते हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—