साहित्य

डांडी-कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का विमोचन

देहरादून। उत्तराखंड की संस्कृति, स्थानीय परंपराओं, त्योहारों और पहाड़ के वाद्ययंत्रों के बारे में जागरुक करने के लिए डांडी कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ कि विमोचन रविवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास न्यू कैन्ट रोड़ हाथीबड़कला में किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्मारिका में डांडी कांठी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक संस्कृति, स्थानीय परंपराओं एवं स्थानीय पर्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है। अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी हमारा प्रयास है। पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी क्लब का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है। स्मारिका में कई लेख भी प्रकाशित किए गए हैं जिनमें जोशीमठ की दरारें, सलोने समय से मुलाकात, बागवानी और कीवी की खेती, बेजान लकड़ी के टुकड़ों सहित क्लब द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का समावेश भी आपको पढ़ने और देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद नरेश रावत, दिनेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुदर्शन कैंतुरा, प्रीतम रावत, सरोप रावत, अनिल सेमवाल, नीरज उनियाल, बस्तीराम सेमवाल, मास्टर देवांश उनियाल, सतीश गुसाईं आदि मौजूद रहे।
—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *