ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत
श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहा एक ट्रक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी सात घायल हो गये। राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालकर 108 से अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को ट्रक UK 07 TA 4601 श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था। जैसे ही ट्रक चौकी बछेलीखाल क्षेत्र के भरपूर के समीप पहुंचा, इसी दौरान तीव्र मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार 09 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने राहत एवं बचाव दल ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा। ट्रक सवार सभी लोग नजीबाबाद जिला बिजनौर के निवासी थे। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।