हेल्थ

जनपद में 25 और लोगों को लगा डेंगू का डंक

डेंगू से अब तक हो चुकी है चार मरीजों की मौत
अस्पतालों में बढ़ी रही मरीजों की भीड़, ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स का टोटा
देहरादून । डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज म‘छर की सक्रियता कुछ ज्यादा बनी हुई है। एेसा दिन कोई नहीं जबकि यहां पर डेंगू के एक नहीं बल्कि अनेक केस न मिल रहे हो। शुरुआत में जहां चुनिंदा क्षेत्रों में ही डेंगू के मामले मिल रहे थे, वह अब हर इलाके में मिलने लगे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी व प्राइवेट अस्तालों में मरीजों की भारी भीड़ लग रही है। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित बेड लगभग फुल हैं। सबसे बड़ी समस्या प्लेटलेट्स की हो रही है। क्योंकि अधिकांश ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कमी बरकरार है।
इधर, सोमवार को जनपद में 25 और लोगों को डेंगू का डंक लगा है। डेंगू के ये मामले राजपुर रोड, सैनिक बस्ती, एफआरआई, बल्लूपुर, गांधी रोड, भंडारीबाग, प्रेमनगर, डीएल रोड, निरंजनपुर, शिमला बाईपास, पटेलनगर, पथरीबाग, बंजारावाला, मोथरोवाला, माजरा आदि क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए हैं। सभी मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। डेंगू से जिले में अब तक चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें दून अस्पताल, कनिष्क अस्पताल, हिमालयन अस्पताल व कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। फिलवक्त यहां पर डेंगू के 72 एक्टिव केस हैं। डेंगू के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। आज तेरह सौ से अधिक सैंपल रेडिप व एलाइजा जांच को भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *