जंगली मशरूम खाने से तीन की मौत
ऋषिकेश। टिहरी जिले के प्रतापनगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए वृद्ध दम्पति और उनकी पोती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतापनगर के सुकरी गांव में 12 अगस्त को विमला देवी जंगल से मशरूम लेकर आई थी उन्होंने रात को इसकी सब्जी बनाई। जंगली मशरूम की सब्जी खाने के बाद परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी। हालत अधिक खराब होने पर विमला देवी, उनके पति सुंदरलाल सेमवाल व उनकी पोती को गांव के लोग स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। 16 अगस्त को तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स लाया गया था और आईसीयू में रखा गया था। उपचार के दौरान शनिवार को विमला देवी (56) उनके पति सुंदरलाल सेमवाल (62) और उनकी पोती सलोनी सेमवाल की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।